पंजाब में सरकारी बसों का चक्का जाम लगातार तीसरे दिन भी जारी है । पंजाब रोडवेज और पनबस पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का कहना है कि सरकार की तरफ़ से लगातार बैठकें करने के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई हैं, जिसके चलते उन्होंने हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके कारण अब पीआरटीसी, पनबस और पंजाब रोडवेज की करीब 3,000 बसें अनिश्चितकाल के लिए सड़कों पर नहीं उतरेगी।
अब जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती , तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का कहना है कि तीन मांगों पर सहमति बनने के बाद भी सरकार ने पत्र जारी नहीं किया है। कल रात यूनियन की प्रमुख सचिव के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की तीन मांगों पर सहमति बन गई। यूनियन ने कहा कि मानी गई मांगों का पत्र जारी किया जाए और उसके बाद ही वे हड़ताल खत्म करेंगे। बता दे कि इस हड़ताल के कारण आम लोगों को आज फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पहले भी दो घंटे की हड़ताल की थी
गौरतलब है कि 7 अगस्त को यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दो घंटे की हड़ताल की थी। इसके बाद परिवहन विभाग ने उन्हें 13 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया था।इसके बाद बुधवार को परिवहन विभाग सचिव के साथ यूनियन की बैठक बेनतीजा रही और पूर्व घोषित आंदोलन के तहत यूनियन ने 14 अगस्त से राज्य भर के सभी डिपो बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।