ख़बरिस्तान नेटवर्क : पीएम मोदी कल अपने 50वें दौरे पर काशी पहुंचेंगे। इस मौके पर वे 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करने वाले है। बुधवार के दिन भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी। ये दौरा बहुत विशेष माना जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के 11वें साल में 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले है।
दूध उत्पादकों को देंगे बोनस
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी प्रदेश के लाखों दूध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी देने वाले हैं। वे सुबह 10:30 पर यहां पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 50वां दौरा करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके भव्य स्वागत की
तैयारी की जा रही है। जिले में छोटी-बड़ी एक हजार होर्डिंग लगाई जा रही हैं । साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता जुलूस, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के काफिलों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
जाम की समस्या का मिलेगा समाधान
शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए पीएम खास इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें बाबतपुर एयरपोर्ट के पास NH-31 पर अंडरपास टनल, भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल हैं। इन योजनाओं से काशी में बढ़ती जाम की समस्या को दूर किया जा सकता है।
नरेंद्र मोदी 2014 में वाराणसी संसदीय सीट से सांसद बने थे। दिल्ली में कुर्सी संभालने के बावजूद वे कभी काशी को नहीं भूले। उन्हें जब मौका मिलता वे काशी पहुंच जाते। इसके परिणाम स्वरूप कल उनका 50वां दौरा होगा। जो काफी विशेष रहने वाला है।