प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर हैं, जिसके बाद वे अमेरिका जाएंगे। नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 फरवरी को वॉशिंगटन में मुलाकात करने वाले हैं। वहीं अब इसी बीच पीएम मोदी के विमान पीएम नरेंद्र मोदी के विमान (फ्लाइट) पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली है। 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया था कि आतंकी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते है।
मानसिक रूप से बीमार शख्स ने किया कॉल
सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस को कॉल करने वाले ने कहा कि पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो। कॉल आने के तुरंत बाद पुलिस एक्टिव हो गई और अलर्ट मोड पर आ गई। फिलहाल पुलिस ने चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच में आरोपी मानसिक रोगी निकला है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को घटना की जानकारी दी है।