ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान की रविवार सुबह अचानक सेहत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इमरजैंसी वार्ड में उनकी एंजियोग्राफी की गई। डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी देख-रेख कर रही है।
सीने में हुआ तेज दर्द
बताया जा रहा है कि रविवार को जब एआर रहमान सुबह उठे तो उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने बिना किसी देरी के उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी चैकिंग की। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस चिंता में हैं और जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
डिहाईड्रेशन हो सकता है कारण
वहीं रहमान की सेहत पर उनकी टीम का बयान सामने आया है। टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि वह रोजे पर हैं और उनकी सेहत खराब हो गई। शायद डिहाइड्रेशन के कारण उनकी सेहत खराब हो गई है।