वंदे भारत से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। देश की राजधानी नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रूट पर चलने वाली नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। यह फैसला रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।
अब मिलेगी 100% शुद्ध शाकाहारी सुविधा
बता दें कि इस ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्री इस बात से परेशान थे कि रेलवे कैंटीन में वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना बनता है। ऐसे में उन्हें डर रहता था कि उन्हें शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा या नहीं। जिसके बाद यात्रियों की इसी चिंता को देखते हुए नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने 100 फीसदी शाकाहारी खाना दिए जाने का ऐलान किया है। साथ ही अब यात्रियों को रेलगाड़ी में मांसाहारी भोजन या नाश्ता ले जाने की इजाजत नहीं है।