एक बार फिर से दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। बम की धमकी के बाद आनन-फानन में एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है।
पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल परिसर में जांच कर रही है। हालांकि अभी तक जांच टीम को स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। इससे पहले, सोमवार को भी चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
बीते साल भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कई मामलों में दिल्ली पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन कई मामले पुलिस के लिए चुनौती भी बने।