एक बार फिर से दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार सुबह दिल्ली और नोएडा के 2 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। फिलहाल बम और डॉग स्क्वॉड - पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस स्कूलों की तलाशी ले रही है।
छात्रों को वापस भेजा गया
साथ ही स्कूल के मैनेजमेंट ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है और परिसरों को खाली कराकर बंद कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
2 दिन पहले भी मिला था धमकी भरा मेल
बता दें कि 2 दिन पहले भी नोएडा के एक स्कूल को धमकी भरा मेल मिला था। जिसे स्कूल के ही एक बच्चे ने भेजा था। पुलिस जांच में पता चला था कि धमकी भरा मेल स्कूल के ही 9वीं क्लास के बच्चे ने भेजा था।