जालंधर में एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई गई। इस दौरान कार में भीषण आग लग गई। यह हादसा थाना लोहियां के गांव बाड़ा जागीर के पास हुआ । हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से कार की टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई। देखते ही कार बुरी तरह से जल गई।
घटना में चालक गंभीर रूप से घायल
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। हालांकि, इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा
कार चालक की पहचान अमनप्रीत सिंह शाहकोट के रूप में हुई है। फिलहाल अमनप्रीत सिंह को उपचार के लिए लोहियां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।