जालंधर के नकोदर के मोहल्ला कालिया स्थित पीर सखी सुल्तान दरगाह में चोरी की घटना सामने आई है। जहां एक चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोरी के बाद उसने सिर झुकाया, कान पकड़े और हाथ जोड़कर अपनी गलती का एहसास किया।
दरगाह का ताला तोड़ की चोरी
यह घटना 17 फरवरी को शाम 4:45 बजे घटी। चोर की उम्र लगभग 18 साल है। वह पहले मंदिर में आया और सिर झुकाया, फिर चोरी की। गुल्लक में लगभग 800 रुपये थे। चोर ने पास में रखे दूसरे गोले को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इस संबंध में दरगाह के मुख्य सेवादार मोहल्ला कालिया निवासी संजीव शारदा काला ने बताया कि यह गोलक हर गुरुवार शाम को खोली जाती है। इस बार भी जब वे गुरुवार को दरगाह खोलने पहुंचे तो दरगाह का ताला टूटा हुआ था।
चोर ने मंदिर में माथा टेका फिर की चोरी
जिसके बाद दरगाह पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो 17 फरवरी की घटना सामने आई। पहले चोर ने मंदिर में माथा टेका और फिर बड़े गोले को तोड़ने की कोशिश की। जब वह नहीं टूटा तो वह दूसरी ओर रखे छोटे गोले को तोड़ने में सफल हो गया।
पहले भी हो चुकी कई बार चोरी
इस बीच, प्रशासकों ने कहा कि मंदिर में पहले भी करीब आठ बार चोरी हो चुकी है। हर बार चोरी की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस एक बार भी चोर को पकड़ने में असफल रही। आयोजकों ने बताया कि पता चला है कि चोर नकोदर के निकट मोहल्ला रहमानपुरा का रहने वाला है।