जालंधर शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर अब ई-चालान के जरिए कार्रवाई की जाएगी। DGP गौरव यादव आज इस व्यवस्था की शुरुआत कर सकते हैं। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठकें चलीं। ADGP गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हालांकि चालान कब से शुरू होंगे, इसकी तारीख अभी तय नहीं है।
13 पॉइंट्स पर होगा ट्रायल
शहर में 13 प्रमुख पॉइंट्स पर ई-चालान सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान खामियों की जांच होगी और कंट्रोल रूम के ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद ही इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा। अगर सिस्टम सफल रहा, तो यह जालंधर को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
1150 हाई-टेक CCTV कैमरे करेंगे निगरानी
यह व्यवस्था इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से संचालित होगी, जहां 1150 हाई-टेक CCTV कैमरे लगे हैं। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो तुरंत खींची जाएगी और चालान सीधे वाहन मालिक के घर भेजा जाएगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी।
ये हैं 13 पॉइंट्स जहां से कटेंगे ई-चालान
पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन और चुनमुन चौक।