पंजाब के स्कूलों को जल्द अपग्रेड किया जाएगा। स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। दरअसल पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को राज्य में लागू करने की इच्छा जताई है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र को एक लैटर भी लिखा है।
515 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
कहा जा रहा है कि पीएम श्री योजना के लागू होने से पंजाब सरकार को स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 515 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इस योजना का उद्देश्य स्कूलों को अपग्रेड करना व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2020 (NEP) को प्रदर्शित करना है।
पंजाब के शिक्षा सचिव ने केंद्र को लिखा लैटर
पंजाब के शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने 26 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार को लिखे लैटर में कहा कि इस मामले पर फिर से विचार किया गया और फैसला लिया गया कि पंजाब राज्य पीएम श्री योजना को लागू करेगा। इसके बाद कहा गया कि इसके तहत योजना तैयार करने के लिए सांकेतिक बजट उपलब्ध कराया जाए और प्रबंध पोर्टल भी खोला जाए।
सरकार ने मना कर दिया था पीएम श्री योजना को
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने पीएम श्री योजना को लागू करने की इच्छुक नहीं थी। जिस कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पंजाब को इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को दिया था। पर अब पंजाब सरकार केंद्र की योजना को लागू करने के लिए तैयार हो गई है।