नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए 85 वार्डों में नोडल अफसरों को तैनात किया हैं। लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से निपटारा नहीं हो पा रहा है। अगल-अलग वार्डों से लोगों की अलग- अलग समस्याएं सामने आ रही हैं।
20 दिनों में कई बार हो चुकी मोटर खराब
वार्ड नंबर 76 जो की पुरानी वार्डबंदी के हिसाब से वार्ड नंबर 60 था। वहां के मोहल्ला न्यू विकासपुरी और विकासपुरी में पिछले करीब 20 दिनों से लोगों को पीने के पानी की समस्याएं आ रही थी। इस संबंध में इलाका निवासियों की ओर से कई बार नगर निगम में शिकायत भी की गई। जिसके बाद जांच के लिए टीमें भी भेजी गई। लेकिन फिर भी पानी की मोटर खराब होने से लोगों को दूसरी कॉलोनी या फिर धार्मिक स्थलों पर जाकर पानी लेकर आना पड़ रहा है।
बीते दिन शुक्रवार को भी मोहल्ला विकासपुरी में मोटर खराब होने से इलाका निवासियो को पानी की समस्या झेलनी पड़ी।
हाई वोल्टेज के कारण बार-बार खराब हो रहीं मोटर
वार्ड नंबर 76 में नियुक्त नोडल अफसर संजीव कुमार से इस बारे में जब बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी। जिसके निपटारे के लिए वहां पर टीम को भेज दिया गया है। अफसर ने आगे बताया कि इलाके में पानी की मोटर पुरानी हो गई है, जिसमें हाई वोल्टेज के कारण कई बार मोटर खराब हो चुकी है। फिलहाल मोटर को ठीक कर दिया गया है।
कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हो रहीं सुनवाई
वहीं वार्ड नंबर 1 में आती न्यू इंदिरा कॉलोनी में लोगों को करीब दो दिनों तक पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। वहां के इलाका निवासी फिरोज कुमार ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर निगम में शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं आया। उसके बाद जब अगले दिन अलग-अलग लोगों ने निगम में कई बार शिकायत की तो देर शाम करीब 8:00 बजे पानी की समस्या का समाधान हुआ।
इसके साथ ही जिस दिन से 85 वार्डों में नोडल ऑफसरों की नियुक्तियां की गई हैं। उसके करीब एक हफ्ते तक नगर-निगम में अलग-अलग इलाकों से आकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।