शिरोमणि अकाली दल की आज लगातार दूसरे दिन चंडीगढ़ में कोर कमेटी चल रही है। इस मीटिंग में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा चल रही है। कयास लगाए जा रहें कि अकाली दल इसी हफ्ते उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
पार्टी इस बार एक परिवार एक टिकट के फार्मूले का भी पालन कर रही है। होशियारपुर, गुरदासपुर समेत कई हलके हैं, जहां पर पार्टी को उम्मीदवारों के नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है। इसलिए अकाली दल सोच समझकर ही उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
इन्हें मिल सकता है लोकसभा टिकट
पहले दिन हुए मंथन में अमृतसर से अनिल जोशी, खडूर साहिब से बिक्रम सिंह मजीठिया व करनैल सिंह पीर मोहम्मद, बठिंडा से हरसिमरत कौर, श्री आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व दलजीत सिंह चीमा के नाम निकल कर सामने आए हैं।
फिरोजपुर सीट के लिए उम्मीदवार की तलाश
कई सीटों पर 2 बड़े नेताओं ने दावा ठोका है। सुखबीर बादल के लोकसभा चुनाव न लड़ने के बाद फिरोजपुर सीट के लिए भी किसी सशक्त उम्मीदवार की तलाश की जा रही है। सुखबीर बादल अकाली दल को पंजाब में बड़ी जीत दिलाने के लिए खुद को किसी एक सीट पर बांधना नहीं चाहते हैं। वह सभी सीटों पर घूम कर प्रचार करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की जा सके।