NEET पेपर लीक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब NEET UG की काउंसलिंग पर अगले आदेश तक रोक लग गई है। बीते दिन कहा गया था कि आज से काउंसिलिंग शुरू होगी। लेकिन अब ताजा आदेश के मुताबिक काउंसिंग रोक दी गई है।
NEET एग्जाम में हुई कई गड़बड़ियां
बता दें कि NEET एग्जाम 5 मई को हुआ था। जिसके बाद पेपर लीक और गड़बड़ियों के आरोप लगे। वहीं इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। दरअसल, 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क देने पर विवाद हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन कैंडिडेट्स की परीक्षा रद्द कर दी थी। फिर से एग्जाम लिया, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी।
MBBS और BDS जैसे कोर्सेस में दाखिला मिलता है
NEET UG की रैंक के आधार पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेस में दाखिला मिलता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यानी NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट घोषित किया था। 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की। फिर ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम कराया गया।
8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है, जब बीते दिन ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया था। वहीं इस विवाद पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होनी है।