खबरिस्तान नेटवर्क: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को मुंबई पुलिस को एक अंजान शख्स का फोन आया जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच भी शुरु कर दी है। यह एक हफ्ते में दूसरी बार है जब मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
17 मई को मिला था धमकी भरा ईमेल
इससे पहले 17 मई को पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला था इसमें एयरपोर्ट के साथ ही ताज महल पैलेस होटल को भी उड़ाने की बात कही गई थी। इस ईमेल में यह लिखा गया था कि 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देना अन्यापूर्ण था। इस ईमेल के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट और होटल की सघन तलाशी भी ली थी लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली। गौरतलब है कि ताज होटल और एयरपोर्ट दोनों ही 26/11 के आंतकी हमलों का प्रमुख निशाना रहे हैं ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां सभी अलर्ट को गंभीरता से ले रही हैं।
सुरक्षा व्यवस्था की गई और सख्त
इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र सचिवालय के आपदा नियंत्रण कक्ष को भी ऐसे बम की धमकी देने वाला ईमेल मिला था इससे प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई है। लगातार आ रही धमकियों के चलते सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त हो गई है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और मुंबई पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी है। वहीं यात्रियों को भी कड़ी जांच के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि वह घबराएं नहीं लेकिन सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुंरत पुलिस को दें।