जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों को बैठे हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर रेलवे की ओर से ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है और काफी ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया जा रहा है। सोमवार को रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि अगले दो दिन तक 46 ट्रेनें कैंसिल रहेगी, 100 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है और ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जा रहा है।
वहीं ट्रेनों के कैंसिल और डायवर्शन के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले एक महीने में रेलवे के मुताबिक 5 हजार से ज्यादा ट्रेनें अब तक प्रभावित हो चुकी हैं और 2 करोड़ रुपए के करीब का रिफंड यात्रियों को दिया जा चुका है।
रेलवे के अधिकारी मनाने के लिए पहुंचे
जानकारी मुताबिक, किसानों से रेलवे के अधिकारी भी मिलने पहुंचे थे। जिन्होंने किसानों को रेलवे ट्रैक खाली करने के लिए कहा है। धान की कटाई लगभग हो चुकी है और अब कंटेनरों में धान को लोड करके दूसरे राज्यों व देशों में भेजा जाना है। अगर समय रहते धान दूसरे राज्यों में नहीं जाएगी। इससे पंजाब सरकार को काफी नुकसान होगा और व्यापारियों को भी।
चंडीगढ़ और लुधियाना बन गया सबसे ज्यादा व्यस्त स्टेशन
ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद चंडीगढ़ और लुधियाना रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा व्यस्त स्टेशन बन गए हैं क्योंकि इन दो स्टेशनों से होते हुए ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया जा रहा है और इसी जगह पर यात्रियों को भीड़ भी अधिक हो रही है। वहीं अमृतसर से ट्रेनें लगभग खाली आ रही हैं। लेकिन रेलवे के अनुसार लंबी वेटिंग चल रही है। जिस कारण यात्रियों को अपनी टिकट कैंसिल करवाकर दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ रहा है।