खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात पंजाब के कई जिलों में धमाके किए। वहीं हरियाणा में भी मिसाइल अटैक किया गया। जिससे यहां के एयरफोर्स स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ। इस हमले की एक फुटेज भी सामने आई है जिसमें धमाके की रोशनी और जोरदार आवाज भी सुनाई दे रही है। माना जा रहा है कि मिसाइलों का टारगेट दिल्ली था जिसे सेना ने सिरसा में ही मार गिराया। पुलिस सुबह से स्थानों की जांच कर रही है, पुलिस को मिसाइल के टुकड़े भी मिले हैं । इस हमले को देखते हुए वहां के यूनिवर्सिटी के परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर पंजाब के 8 जिलों में पाकिस्तान ने वार किया। इसके साथ ही लगातार ड्रोन हमले किए। फिरोजपुर में आधे घंटे के अंदर कुल 8 से 10 ब्लास्ट हुए। जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। हालांकि, भारत के डिफेन्स सिस्टम ने इन सभी को हवा में ही खत्म कर दिया।
गुरदासपुर में सुबह सुबह विस्फोट
आज सुबह लगभग 5 बजे गुरदासपुर जिले के काहनुवान ब्लॉक के गांव छिछरेवाल में जोरदार विस्फोट हुआ है जो आस-पास के लगभग के 10 किलोमीटर इलाके में सुनाई दी हैं इससे लोग घरों से बाहर आ गए हैं और बाद में खेतों में जाकर देखा तो वहां पर 40 फुट चौड़ा तथा 15 फुट गहरा गड्ढा बम से बना हुआ था।
लोगों के घरों की टूटी खिड़कियां
गांव निवासियों की मानें तो आज सुबह 5 बजे उन्होंने करीब 5 जोरदार विस्फोट सुने हैं और आस-पास के गांवों के लोग तुरंत भयभीत हो गए थे। ये विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि कई लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गई लेकिन अच्छी खबर यह है कि विस्फोट किसी भी रिहायशी इलाके में नहीं बल्कि गांव के बाहर खेतों में हुआ है। गांव छिछरा के रहने वाले अपार सिंह के खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे मिले हैं। विस्फोटों के कुछ मिनट बाद लोग अपने घरों से निकलकर खेतों में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी दी है इसके बाद कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आस-पास के गांव से लोग इन गड्ढों को देखने आ रहे हैं।
ऑनलाइन पेमेंट बंद
वहीं फिरोजपुर में ऑनलाइन पेमेंट बंद हो गई है। यहां दुकानों में सामान खरीदने पर सिर्फ कैश लिया जा रहा है।
जालंधर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जालंधर प्रशासन ने धमाके के बाद एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान बड़ी सभाओं या भीड़ से बचने को कहा है, साथ ही खुले में घूमने से बचें, ऊंची इमारतों में जाने से बचने को कहा है।