माइकल जैक्सन के भाई और जैकसन 5 के सदस्य रहे टीटो जैक्सन का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीटो के मौत की पुष्टि जैक्सन परिवार के लंबे समय के दोस्त और सहयोगी स्टीव मैनिंग ने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटो की मौत गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, आधिकारित तौर पर मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
जैक्सन फैमिली में कुल 9 बच्चे थे, जिसमें टिटो जैक्सन तीसरे नंबर पर थे। सुपरस्टार माइकल और बहन जेनेट भी इस परिवार से निकले कलाम के पॉपुलर सिंगर थे।टोरियानो एडरिल 'टिटो' जैक्सन का जन्म 15 अक्टूबर, 1953 को हुआ था। वो अपने सभी भाई-बहनों में सबसे कम पॉपुलर रहे। वो गायक होने के साथ ही गिटारिस्ट भी थे। जैक्सन परिवार के सभी सदस्यों ने म्यूजिक को अपनी मंजिल के रूप में चुना, जिसमें माइकल सबसे लोकप्रिय हुए और पॉप किंग के नाम से जाने गए।
टिटो जैक्सन नौ जैक्सन भाइयों में से सबसे आखिर में अपनी एल्बम रिकॉड कर सके थे। इन्होंने साल 2016 में अपना पहला एल्बम "टिटो टाइम" रिलीज किया था। 2017 में उन्होंने 'वन वे स्ट्रीट' नामक एक गीत रिलीज किया। साल 2019 में उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वह अपने दूसरे एल्बम पर काम कर रहे थे।