सुप्रीम कोर्ट की कमेटी और किसानों के बीच होने वाली मीटिंग स्थगित हो गई है। किसान संगठनों ने इस मीटिंग में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। कमेटी और किसानों के बीच 11 बजे मीटिंग होनी थी। अब कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा उगराहां को कल मीटिंग करने के लिए न्यौता भेजा है।
डल्लेवाल की हालत अभी भी नाजुक
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। आमरण अनशन का आज उनका 39वां दिन है और उनकी हालत दिन ब दिन गंभीर होते जा रही है। सुबह-सुबह उन्होंने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की थी कि वह शनिवार को बढ़ चढ़ कर खन्नौर बॉर्डर पर पहुंचे।
डल्लेवाल ने वीडियो में की यह अपील
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज सुबह लोगों से वीडियो शेयर चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप सबको पता है एमएसपी की लड़ाई लड़ी जा रही है।
जो-जो देश के लोग इस एमएसपी की लड़ाई का हिस्सा है और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना और जीतना चाहते हैं। उन सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं, आप सब के दर्शन करना चाहता हूं। चार तारीख को दर्शन देने की कृपालता करनी है। मैं आप सबका आभारी रहूंगा।