माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए दिवाली से पहले अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि मौर्यध्वज एक्सप्रैस ट्रेन ढाई महीने के लिए रद्द कर दी गई है। जिस कारण अब इस ट्रेन पर से माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए नहीं जा सकते है। मौर्यध्वज एक्सप्रैस ट्रेन 2 फरवरी तक स्थगित रहेगी।
बिहार से जम्मूतवी पहुंचाती है ट्रेन
दरअसल मौर्यध्वज ट्रेन माता के भक्तों को बिहार के बरौनी से जम्मूतवी तक पहुंचाती है। यह ट्रेन छपरा, सीवान, गोरखपुर, मुरादाबाद, लुधियाना और पठानकोट होते हुए जम्मू पहुंचती है। यह ट्रेन सिर्फ रविवार के दिन ही चलती है। पर अब इस ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
इस कारण की गई रद्द
बता दें कि मौर्यध्वज एक्सप्रेस को जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रद्द किया जा रहा है। मौर्यध्वज एक्सप्रेस जम्मूतवी से 15, 22 और 29 नवंबर, 6, 13, 20 और 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 और 31 जनवरी को नहीं चलेगी जबकि बरौनी से 17 और 24 नवंबर, 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर, 5, 12, 19 और 26 जनवरी और 2 फरवरी के दिन नहीं चलेगी।
हजारों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
इस ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं। इसके रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर बिहार से जम्मू-कश्मीर जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है