ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी का नाम नहीं बताया है, पर उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है।
14 अप्रैल को भेजी थी धमकी
14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। जिसमें उसने लिखा था कि सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उसकी कार को बम से उड़ा देंगे। धमकी मिलने के बाद ही पुलिस की टीमें एक्टिव हो गई हैं।
परिवार का दावा- बेटा मानसिक असंतुलित
बताया जा रहा है कि परिवार ने दावा किया है उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका ईलाज करवाया जा रहा है। पुलिस इस फैक्ट की भी जांच कर रही है। क्योंकि सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी कारण पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।
सलमान को मिली है Y+ सुरक्षा
आपको बता दें कि साल 2023 में लॉरेंस बिशनोई की धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। जिसमें 11 जवान हर समय उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। जिसमें 2 कमांडे और 2 PSO शामिल होते हैं। इसके साथ ही सलमान खान बुलेट प्रूफ कार में ही ट्रैवल करते हैं और इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड की गाड़ियां उनके साथ ही रहती हैं।