बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को घर में घुसकर हमले करने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे बांद्रा के रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। वहीं 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे वह सैफ के घर से नीचे उतरता भी दिखा था।
रीढ़ की हड्डी के पास जख्म गहरा
लीलावती अस्पताल के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी का कहना है कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। जिसमें से एक चोट उनकी रीढ़ के बहुत करीब थी। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है।
मेड से एक करोड़ रुपए की डिमांड की
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हाउस मेड को बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आए होगी, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई।
अचानक एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इस दौरान हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड़ रुपए की डिमांड की।
इस दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। जिसमें सैफ जख्मी हो गए।
ऑटो से सैफ को अस्पताल पहुंचाया
मेड ने आगे बताया कि हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान भी उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं। वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।