पंजाब में आज सुबह बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है । यहां बठिंडा में महापंचायत में जा रहे किसानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में महिला किसानों की मौत हो गई और कई किसान घायल हो गए। हादसे में कुछ किसानों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।
तीन महिलाओं की मौत
किसानों से भरी बस आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव से खनौरी बॉर्डर जा रही थी। यह हादसा बरनाला मोगा नेशनल हाईवे पर हुआ। जिससे बस में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतक महिलाएं गांव कोठे गुरु की रहने वाली बताई जा रही हैं। बता दें कि किसानों से भरी आज दो बसें सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
टक्कर के बाद बस का अगला शीशा टूट गया और बस पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। वहीं, दूसरा हादसा बरनाला में हाईवे पर जेल के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में सवार कई किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठंड से एक और मौत
बता दें कि पंजाब में ठंड ने भीषण रूप ले लिया है। ठंड से पंजाब में एक और मौत हो गई है । जालंधर में कल यानी शुक्रवार को ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई । मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके चलते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है।