कांग्रेस अध्यक्ष व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जालंधर में बिजनेसमैन गौतम अडानी पर हमला बोला। अडानी पैसा बना रहे हैं और इसका बोझ आम लोगों पर पड़ रहा है। अडानी को 2600 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।
हिंडबर्ग रिपोर्ट का भी दिया हवाला
सांसद राजा वड़िंग ने कहा कि करीब 2 साल पहले हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई थी। राहुल गांधी ने संसद में 20 हजार करोड़ रुपए के घपले की बात की थी। अवैध रूप से पैसों की इधर से उधर घुमाकर शेयर के प्राइज की मेनुप्लेशन की। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सभी तथ्यों के बारे में भी लिखा गया। इसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा भी किया और मामले की जांच पार्लियामेंट कमेटी की टीम से करवानी की मांग की थी।
रावा वड़िंग ने कहा कि जब मामला कोर्ट पहुंचा तो जांच सेबी को दे दी गई। जांच सेबी को मिली तो पता चला कि सेबी ने अडानी को क्लिचिट दे दी। सेबी चीफ रही माधबी पुरी बुच ने इसकी जांच करीब 6 माह तक की। साथ ही उन्होंने बुच की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। अडानी की सेबी के साथ सांठ गांठ थी, इसलिए वह वहां से भी बच निकले।
अडानी की मोहम्मद गजनवी से की तुलना
उन्होंने अडानी की तुलना मोहम्मद गजनवी तक कर डाली। राजा वड़िंग ने कहा कि मोहम्मद गजनवी ने नहीं लूटा था, जिनता गौतम अडानी ने लूट लिया है। लुटवाने का काम कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ अडानी अमेरिका में करने जा रहे थे। वहां की किसी कंपनी के साथ साझेदारी में काम शुरू कर देश में नया सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जाना था। जिसमें अमेरिका के लोगों ने करीब 25 हजार रुपए रुपए स्टॉक मार्किट के जरिए लगाए। वहां की जांच एजेंसियों ने जब जांच शुरू की तो घपले का पता चला।
अडानी पर अमेरिका में लगा है धोखाधड़ी का आरोप
दरअसल अमेरिका में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी कार्यालय ने अडानी पर भारत में सौर ऊर्जा से संबंधित अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (2,200 करोड़ रुपये से अधिक) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।