खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब में नगर निगम चुनाव कब होंगे इसकी संभावित तारीख सामने आ गई है। पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि राज्य के 5 नगर निगमों के आम चुनाव और 4 नगर निगमों के उपचुनाव दिसंबर के अंत तक कराए जाएंगे।लोकल बाडी विभाग के सैक्रेटरी की तरफ से इस संबंध में आर्डर जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत 5 नगर निगमों के चुनाव करवाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में शैडयूल आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले पिछले साल जनवरी से अप्रैल के बीच 5 नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे, लेकिन वार्डबंदी के चलते चुनाव नहीं हो सके थे।
पंजाब में कुल 9 नगर निगमों के चुनाव लंबित हैं। जिसमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, फगवाड़ा में चुनाव और बठिंडा, बरनाला, होशियारपुर, अबोहर में उपचुनाव होने हैं। 44 नगर परिषदों में आम चुनाव और 43 नगर परिषदों में उप चुनाव होंगे। इस तरह 9 नगर निगमों और 87 नगर परिषदों में अगले महीने के अंत तक चुनाव कराए जाएंगे।
कोर्ट ने दिखाई थी सख्ती
इससे पहले पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अवमानना का आदेश जारी किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव होने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है।
इससे पहले HC ने 6 नवंबर को आदेश दिया था कि राज्य सरकार 15 दिनों में चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करे। इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि पंजाब में 25 नवंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और 8 हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। इसी के तहत सरकार ने शुक्रवार को नगर निगम और परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की।