जालंधर में शनिवार को हुई इंपीरियल मेडिकल हॉल में लूट के बाद आज सांसद चरणजीत सिंह चन्नी दुकानदार जीवेश से मिलने पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से बातचीत की और कहा कि हमें घबराना नहीं है, बल्कि लड़ना है। मैंने सीपी से बात की है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हमें एक साथ लड़ाई लड़नी होगी
इंपीरियल मेडिकल हॉल के मालिक से मिलने के बाद सांसद चन्नी ने कहा कि दिन-दहाड़े हुई इस घटना की मैं निंदा करता हूं, हम दुकानदारों के साथ खड़े हैं। मैं सभी दुकानदारों से अपील करता हूं कि वह घबराएं नहीं बल्कि हमें इससे लड़ना है। हम इसके लिए आगे बढ़कर लड़ेंगे।
जालंधर मेरा शहर है, मेरी दुकान लूट गई
चन्नी ने आगे कहा कि संसद के बजट सेशन के कारण मैं बिजी थी। पर मैं सिर्फ पीड़ित दुकानदार को मिलने जालंधर आया हूं। क्योंकि जालंधर शहर मेरा और यह मेरी दुकान को लूटा गया है, किसी और की नहीं। मेरे शहर के कारोबारियों को खतरा महसूस हो रहा है।
सीपी ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
चन्नी ने आगे कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि कल साढ़े 3 बजे 2 लुटेरों ने दुकान में घुसकर तेजधार हथियार के बल पर 45 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे।