जालंधर में कंपनी बाग के पास मशहूर मेडिकल शॉप दुकान इंपीरियल मेडिकल हॉल से लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरों ने हथियार के बल पर दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिस दौरान लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया, उस समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद थे। घटना की अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति पीली बोरी लेकर दुकान में घुसता है। उसके पीछे-पीछे दूसरा साथी भी उसके साथ आता है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं दुकान मालिक जीवेश भी लुटेरों के पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं।
साढ़े 3 बजे लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
दुकान के मालिक जीवेश ने बताया कि दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब दो लोगों ने दुकान में घुसकर पहले काउंटर पर हमला किया। उन्होंने धमकी दी कि मुझे गोली चलाने पर मजबूर न करो। एक लुटेरे के हाथ में धारदार हथियार था और दूसरे के हाथ में हथियार जैसी कोई चीज थी। जिसके बाद वह डर गए, इसके बाद लुटेरों ने गल्ले से रुपए निकले और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया केस
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों ने जालंधर के इंपीरियल मेडिकल स्टोर के मालिक से लगभग 35,000 से 40,000 रुपये लूट की। जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर जल्द उनको अरेस्ट किया जाएगा।