भाजपा नेता शिव दयाल माली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान सांसद चन्नी ने पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे कर सकती है, सीएम मान की कुर्सी अब खतरे में है।
चन्नी ने AAP पर उठाए सवाल
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आप लोगों से कह रहे हो कि हम वेस्ट हलके से नशा खत्म करेंगे, पानी की समस्या हल करेंगे। पर इससे पहले वेस्ट हलके में उनका ही विधायक था और सांसद भी उन्हीं का था। उन्होंने पहले क्यों नहीं इन समस्याओं को सुलझाया। इन्होंने कुछ नहीं करना बस वादा ही करते हैं।
सीएम मान की कुर्सी खतरे में
सांसद चन्नी ने कहा कि चुनाव के बाद सीएम भगवंत सिंह मान की कुर्सी खतरे में है। उन्हें जालंधर की बजाय अपनी कुर्सी बचा लेनी चाहिए, क्योंकि इस समय उनकी कुर्सी खतरे में है। मोहिंदर भगत, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, वे पार्टी बदलकर आए हैं। जब भगत आप में शामिल हुए, तो उनके पिता ने कहा और रोते हुए भी कहा कि तुम भाजपा मत छोड़ना, इसलिए आप का कोई अस्तित्व नहीं है।
बीजेपी धर्म-जातिवाद में लड़वा रही
वहीं कांग्रेस में शामिल होने वाले शिव दयाल माली ने कहा कि AAP पार्टी में कोई संघीय ढांचा नहीं है। हर कोई अपनी मर्जी से काम करता है। AAP के जो वर्कर और लीडर खुद को बड़ा बता रहे हैं वह पूरी तरह से फेल हैं। ये वह सभी लोग हैं जो 5-5 हजार रुपए लेकर आए हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद और धर्म की लड़ाई करवा रही है और इसे ही वह बढ़ावा दे रहे हैं।