ख़बरिस्तान नेटवर्क : विदेश में पंजाबियों की मौत की खबरें आए दिन किसी न किसी वजह से सामने आती रहती हैं। वहीं अब ताजा मामला अमेरिका से सामने आया है। यहा एक पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । मृतक युवक की पहचान 43 साल के प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। प्रीतम सिंह लुधियाना के माछीवाड़ा का रहने वाला था।
मृतक कुछ साल पहले अपनी नौकरी छोड़कर बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका चला गया था। बीते दिन वह कार से कहीं जा रहा था, तभी नैशविले शहर में उसकी कार अचानक एक ट्रेलर से टकरा गई, इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में भी शोक की लहर
जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह ने पहले ही अपने एक भाई व पिता को खो दिया था । वहीं मृतक का बेटा उसके साथ अमेरिका में रहता है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। साथ ही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।