ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में देर रात एक बड़ा विवाद हुआ, जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए। यह घटना प्राचीन दरेसी मैदान स्थित हनुमान मंदिर में हुई। दरअसल, श्री राम लीला कमेटी और बाला जी मित्र मंडल के सदस्य आपस में जगह को लेकर भिड़ गए थे, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लंगर लगाने की नहीं दें रहे अनुमति
घायलों में से एक, आरती चितकारा ने बताया कि वह रामलीला कमेटी, दरेसी मैदान की सदस्य हैं और पिछले 8 सालों से हनुमान मंदिर में मंगलवार और शनिवार को लंगर लगाने की सेवा करती हैं। लेकिन पिछले एक महीने से कमेटी के प्रधान और अन्य सदस्य उन्हें लंगर लगाने से रोक रहे थे। महिला का कहना था कि प्रधान दिनेश मरवाहा ने उनसे कहा था कि अगर वह मंदिर में लंगर लगाना चाहती हैं, तो उन्हें कमेटी के सभी सदस्यों से लिखित अनुमति लेनी होगी।
महिला ने यह भी कहा कि मंदिर में लंगर लगाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है और न ही इस पर किसी ने कभी अनुमति दी थी। इसी विवाद को लेकर शनिवार रात कमेटी के सदस्यों से उनका विवाद हुआ।
मंदिर कमेटी पर लोगों ने किया हमला
मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश मरवाहा ने बताया कि मंदिर कमेटी के कुछ अपने कायदे कानून है। जिस वजह से पर्मिशन नहीं दी जा रही। बीती रात कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी के सदस्यों पर हमला किया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है और कहा कि- मंदिर कमेटी पुलिस को पूरी सहायता प्रदान करेगी।
इस दौरान शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप भी मौके पर पहुंचे और कहा कि मंदिर की पवित्रता को भंग करने वालों के खिलाफ वे अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।