ख़बरिस्तान नेटवर्क : राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां बलाड़ रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रोजन गैस लीक हो गई। इस घटना में मालिक सहित 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग बीमार पड़ गए और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
इलाके में अफरा-तफरी मची
इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने फैक्ट्री के नजदीक के कई घरों को खाली करवाया दिया है। घटना के बाद इलाके के लोगों की आंखों में जलन, उल्टियां एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी। साथ ही इलाके में अफरा-तफरी का मच गई।
जानकारी देते हुए टैंकर चालक बाबूलाल ने बताया कि गुजरात से नाइट्रिक एसिड का टैंकर लाकर खाली कर रहे थे। इस दौरान अचानक टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया। रिसाव रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में गैस आस-पास की कॉलोनियों तक पहुंच गई। लोगों की आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी।