लुधियाना के खन्ना नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह-सुबह धुंध के कारण 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में स्कूल बस भी शामिल थी। हादसे के बाद नेशनल हाईवे के पर चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
विजिबिलिटी कम होने के कारण हुआ हादसा
नेशनल हाईवे पर दहेड़ू गांव के पास सुबह-सुबह काफी धुंध थी। इस दौरान स्कूल बस ने आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी। स्कूल बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे और इस हादसे के बाद वह डर कर चीखने-चिल्लाने लगे।
25 से 30 गाड़ियां आपस में टकराई
जिस गाड़ी के साथ स्कूल बस की टक्कर हुई, उसमें उसमें शीशे का सामान रखा हुआ था। टक्कर के बाद सारा शीशा चकनाचूर हो गया। के अनुसार 3 से 4 लाख रुपए का शीशा था। बस ड्राइवर की लापरवाही से उनका नुकसान हुआ। इस टक्कर के बाद पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकराई हैं।
कुरुक्षेत्र जा रही थी स्कूली बस
लुधियाना से स्कूली बच्चे कुरुक्षेत्र टूर पर जा रहे थे। बस में 40 से 50 बच्चे थे। बस चालक की लापरवाही से हादसा बताया जा रहा है। चालक ने आगे जा रही गाड़ी के बीच बस ठोक दी। गनीमत रही कि किसी बच्चों को कोई चोट नहीं आई।
13 नवंबर को भी हो चुका है ऐसा ही हादसा
आपको बता दें कि 12 दिन पहले भी लुधियाना में इसी तरह का हादसा हुआ था। तब भी धुंध के कारण अलग-अलग जगह पर 50 से ज्यादा गाड़ियां टकराई थी। इस मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख भी जाहिर किया था।