लखनऊ के गोदरेज और पैनासोनिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग का धुआं 3 किलोमीटर दूरी से ही दिखाई दे रहा था। इस घटना के बाद आस-पास में रहने वाले लोगों में डर फैल गया और उन्हें दूसरी जगह ले जाया गया। पुलिस ने आस-पास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।
सुबह-सुबह 5 बजे लगी आग
बताया जा रहा है कि गोदाम में आग सुबह-सुबह 5 बजे लगी है। गोदाम में एसी, फ्रिज जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पड़े हुए थे। जिनमें आग लगने से जोरदार ब्लास्ट हुए। जिससे इलाका निवासी सहम गए और अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत की।
12 गाड़ियों ने मिलकर 5 घंटे में बुझाई आग
आग बुझाने को लेकर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां लगी हुई थी। सुबह से लगी आग को बुझाने में 5 घंटे से ज्यादा लग गया। इस दौरान गोदाम आग से धधकता रहा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग में गोदाम में रखा फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन सब जलकर खाक हो गया।
10 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान
गोदरेज गोदाम के मालिक ने बताया कि इस घटना में 10 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। यह गोदाम किराए पर लिया था। जिसमें गोदरेज और पैनासोनिक के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रखे हुए थे। जो सब जलकर खाक हो गया है।