List of worlds most powerful air forces, Indias ranking revealed : दुनिया की 10 सबसे ताकतवर वायु सेनाओं की रैंकिंग जारी कर दी गई है। ग्लोबलफायरपावर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दी गई रैकिंग में देशों के पास मौजूद लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और सहायक विमानों समेत उनके एयरक्राफ्ट के आधार पर देशों को स्थान दिए गए हैं। भारतीयों के लिए गर्व की बात ये है कि इस लिस्ट में भारत की वायु सेना दुनिया की टॉप-5 ताकतवर एयरफोर्स में शामिल है। वैसे इस लिस्ट में भारत के दोनों पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान भी शामिल हैं। चलिए एख नजर डाल लेते हैं कि कौन-सा देश किस स्थान पर है।
लेटेस्ट लिस्ट में टॉप 5 देश
ग्लोबलफायरपावर की लेटेस्ट रिपोर्ट में हमेशा की तरह अमेरिका की एयर फोर्स दुनिया की सबसे मजबूत वायु सेना का तमगा हासिल कर टॉप पर बना हुआ है। इसके बाद रूस और चीन की एयर फोर्स है। फिर नंबर आता है भारत का जो चौथे स्थान पर है।
पाकिस्तान सातवें स्थान पर
इसके बाद पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया है। वहीं जापान की वायु सेना छठें नंबर पर है। वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो लिस्ट में उसका नबंर काफी पीछे हैं, ग्लोबल एयरपावर रैंकिंग में पाकिस्तान भारत से तीन अंक सातवें स्थान पर है, लेकिन विमानों की संख्या में बहुत पीछे हैं।
भारत-पाकिस्तान में मजबूत
भारतीय वायु सेना 2229 विमानों के साथ दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना के रूप में जानी गई है। 2119 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और सहायक विमान हैं। तो वहीं पाकिस्तान के पास पास कुल 1399 विमान हैं, जिसमें 328 फाइटर जेट, 373 हेलीकॉप्टर और 750 सहायक विमान शामिल हैं।
अमेरिका की सैन्य ताकत
अमेरिका वायु सेना में 5737 हेलीकॉप्टर, 1854 फाइटर जेट और 3722 सहायक विमान हैं। इसका वार्षिक बजट 800 अरब डॉलर है, जो वैश्विक सैन्य खर्च का लगभग 40 प्रतिशत है। इसके अलावा 1099 विमानों के साथ मिस्र सातवें, 1083 विमानों के साथ तुर्की और 976 विमानों के साथ फ्रांस 10वें स्थान पर हैं।