अमृतसर श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर नतमस्तक होने पहुंचे। जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। ये विरोध नौजवान श्रद्धालुओं की ओर से पंजाब में बिक रहे नशे को लेकर किया गया। नौजवानों का कहना है कि आप सरकार पंजाब में सिर्फ चिट्टा ही रोक दें। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ नहीं कर सकती सिर्फ राज्य में चिट्टा ही बंद करवा दे। कई मां की कोख सुनी हो गई है। लेकिन नशा चरम पर बिक रहा है।
बता दें कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। पंजाब सरकार में परिवहन मंत्री भी है। लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमायी हुई है। पार्टियों के नेताओं का दल बदल का दौर चल रहा है। ऐसे में आम जनता की तरफ से खासकर युवाओं में अपनी राय और आवाज उठाने की होड़ बनी हुई है।