लेडी इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल पर 5 लाख रुपए लेकर नशा तस्करों को छोड़ने का आरोप है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अर्शप्रीत कौर को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने के बाद अब अर्शप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर DSP रमनदीप और SP-D बाल कृष्ण सिंगला पर रंजिश रखने के गंभीर आरोप लगाए है।
सोशल मीडिया पर लिखी यह बात
सभी को नमस्कार, हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। मैं हैरान हूं कि कैसे वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न की कोशिश को सिर्फ डीएसपी को बचाने के लिए झूठी FIR में बदल दी गई। इसकी योजना बनाई गई और साजिश रची गई।
काश मैंने इसे समय रहते योग्य डीजीपी सर, एसएसपी सर और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ साझा किया होता। मैं शांत थी, अपने परिवार की प्रतिष्ठा का ख्याल रखते हुए और पिछले 10 सालों से पुलिस परिवार का हिस्सा होने के नाते, मैंने योग्य एसएसपी सर को यह बताने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पहले ही SP-डी सर बाल कृष्ण सिंगला और DSP सर रमनदीप ने बहका दिया गया था।
मुझे कभी इस बात का अंदाजा नहीं था कि गलत काम करने वाले सीनियर अधिकारियों के खिलाफ डीडीआर एंट्री डालना और डीएसपी रमनदीप सिंह को ना कहना मुझे इस स्थिति में डाल देगा। दो मामले हैं जिन्हें मैं जनता और सीनियर अधिकारियों के साथ साझा करना चाहती हूं।
मुझे उम्मीद है कि एसएसपी सर मोगा और पंजाब सरकार इसे गंभीरता से लेगी और मैं माननीय हाईकोर्ट, पंजाब महिला आयोग और भारतीय महिला आयोग से अपील करती हूं कि कृपया इस मामले में स्वत: संज्ञान लें और इसे मेरा बयान मानें।