वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। इससे पहले एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर राहत की खबर सामने आई है। आज से एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है। आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती कर दी गई है।
ताजा रेट के मुताबिक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1804 का था जो अब 1797 का हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 1756 से 1749.50 पहुंच गई है। कोलकाता में यह 1966 की जगह अब 1959.50 में मिल रहा है। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 1911 की जगह 1907 रुपए हो गई है। अन्य शहरों में भी दाम में अंतर देखने को मिला है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर
1 अगस्त 2024 से घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
2025 में यह दूसरी कटौती
आपको बता दें कि 2025 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह दूसरी कटौती है। साल के पहले दिन दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई।
इसके साथ ही बजट वाले दिन सोना-चांदी खरीदने वालों को झटका लगा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 1 फरवरी को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 82,249 रुपए जबकि चांदी 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 93,490 रुपए पर थी।