पटियाला में मेयर का नाम ऐलान हो गया है। पटियाला में आम आदमी पार्टी ने कुंदन गोगिया को शाही शहर का मेयर बनाया है। इसके साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली और डिप्टी मेयर जगदीप सिंह को बनाया गया है। इसके साथ ही पंजाब में पहली आप निगम हाउस को चलाएगी।
43 सीटों के साथ बनी नंबर वन पार्टी
आपको बता दें कि पटियाला नगर निगम चुनाव में आप को 43 सीटें मिली थी। जिनमें से 35 सीटें चुनाव में जीतीं थी जबकि 8 सीटें निर्विरोध जीतीं थी। जबकि कांग्रेस को 4, भाजपा को 4 और अकाली दल सिर्फ 2 ही सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी।