देश में धीरे-धीरे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस बढ़ता जा रहा है। देश में अब HMPV वायरस के कुल 13 मामले में सामने आ चुके हैं। ताजा मामला राजस्थान के बारां से आया है, जहां एक 6 महीने की बच्ची संक्रमित पाई गई है। बच्ची को लेकर अब पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है।
वीरवार को सामने आए थे 3 मामले
इससे पहले वीरवार को HMPV वायरस के 3 केस सामने आए थे। जिसमें लखनऊ में 60 साल की महिला, गुजरात के अहमदाबाद में 80 साल के बुजुर्ग और हिम्मतनगर में 7 साल का बच्चा शामिल है। तीनों का ईलाज चल रहा है। वायरस को लेकर लगातार सरकार की तरफ से लोगों को सुचेत रहने के लिए कहा जा रहा है।
पंजाब में मास्क पहनने की सलाह
HMPV वायरस को लेकर पंजाब सरकार ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए मास्क जरूरी कर दिया है। वहीं लोगों को भी सलाह दी है कि वह सफाई का ध्यान रखें। बच्चों और बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने को कहा है। वहीं गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं।