शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा वर्किंग कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। इसे लेकर आज वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई, इसमें सुखबीर बादल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। सुखबीर बादल ने 16 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि 2 दिसंबर को सुखबीर समेत अकाली नेताओं को धार्मिक सजा सुनाई गई थी।
इस्तीफा स्वीकार करने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि पार्टी प्रधान का चुनाव 1 मार्च को किया जाएगा।