संगरूर में पीआरटीसी बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में कंडक्टर की मौत हो गई है जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीम ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है।
धुंध के कारण हुआ हादसा
सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने बताया कि संगरूर से बस बरनाला जा रही थी। रास्ते में काफी ज्यादा धुंध पड़ रही थी जिस वजह से बस और ईटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस सवारियों का कहना है कि ट्रैक्टर के अचानक सामने आने के कारण हादसा हुआ।
धुंध को लेकर एडवाइजरी जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने धुंध को लेकर पहले ही लोगों को एडवाइजरी कर दी थी। धुंध के कारण गाड़ी को धीमा चलाने, लाइट्स ओन करके चलने के लिए कहा है। क्योंकि धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिस वजह से हादसे देखने को मिल रहे हैं।
आने वाले दिनों बढ़ेगी धुंध व ठंड
आने वाले दिनों के लेकर पंजाब में धुंध और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, संगरूर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है।