जालंधर में रोड एक्सीडेंट में एक युवा वकील की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 24 साल के संजीव कुमार के रूप में हुई है जो कंग खुर्द गांव का रहने वाला था। संजीव नकोदर कोर्ट में जूनियर वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया संजीव कुमार अपना काम खत्म करके बाइक पर नकोदर से अपने गांव कंग खुर्द लौट रहा था। इस दौरान गांव सिद्धूपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने संजीव की बाइक को टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है।
अगले ही हफ्ते मनाना था 25वां जन्मदिन
पिता निर्मल चंद ने बताया कि परिवार 16 जनवरी को परिवार मृतक संजीव कुमार का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि संजीव के साथ हादसा हो जाएगा। वह बेटे को जज बनाना चाहते थे। पर उससे पहले ही उसके साथ यह अनहोनी हो गई, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
बार एसोसिएशन ने जताया दुख
वहीं बार एसोसिएशन नकोदर के अध्यक्ष एडवोकेट गुरप्रीत सिंह याकूपुर और एडवोकेट बलविंदर सिंह ने कहा कि मृतक संजीव कुमार हमारे जूनियर साथी थे और बहुत ईमानदार थे। उनकी अचानक मौत का हमें काफी ज्यादा दुख है। मुश्किल के इस समय में हम परिवार के साथ हैं।