अमृतसर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद उन्होंने विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि 4 तारीख को नतीजे को बीजेपी नहीं दिखेगी। पंजाब में AAP की 13 सीटें आएंगी।
AAP की झोली में पड़ेंगी 13 सीटें
कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंजाब में आप सरकार में आम लोगों को काफी राहत मिली है। जिस कारण पंजाब के लोगों में आप को 13-0 के नतीजे देने का मन बना लिया है। अमृतसर के साथ-साथ पंजाब की सभी सीटें आप के झोली में पड़ेंगी।
अकाली दल का उम्मीदवार पंथक नहीं
कुलदीप धालीवाल ने आगे कहा कि खुद को पंथक पार्टी कहने वाली अकाली दल का उम्मीदवार पंथक नहीं है। उनका उम्मीदवार कह रहा है कि पार्टी को नहीं बल्कि चेहरे को वोट डालो। दूसरी तरफ अकाली दल में जीजा-साला ही रह गए हैं। बाकी सब छोड़ गए हैं।
नतीजों के बाद नहीं दिखेगी बीजेपी
कुलदीप धालीवाल ने आगे कहा कि 4 जून के नतीजों में बीजेपी नहीं दिखेगी। क्योंकि मोदी जहां जाते हैं, वहां उल्टा ही हो रहा है। पंजाब में आएंगे तो यहां भी उल्टा ही होगा।