गुड मॉर्निंग जी। पंजाब सरकार ने 10 मई को राज्य में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जालंधर लोकसभा सीट के लिए कल 4 पार्टियों को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरने जाएंगे। इस दौरान सभी उम्मीदवार अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। नवांशहर गोल्डन पैलेस में शादी के प्रोग्राम के दौरान एसी ना चलने को लेकर भारी हंगामा हो गया। मोहाली के मुल्लांपुर में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर हुआ है।
बीते दिन की खबरें
जालंधर में कल 4 उम्मीदवार भरेंगे अपना नामांकन
जालंधर लोकसभा सीट के लिए कल 4 पार्टियों को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरने जाएंगे। इस दौरान सभी उम्मीदवार अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
डंकी लगाकर जा रहे जालंधर के व्यक्ति की जर्मनी में मौ+त
जालंधर के व्यक्ति को डंकी लगाकर जर्मनी जाने के चक्कर में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 42 साल के मोहिंदर पाल के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद
पंजाब सरकार ने 10 मई को राज्य में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
पैलेस में AC न चलने के कारण शादी में हुआ जमकर हंगामा
नवांशहर गोल्डन पैलेस में शादी के प्रोग्राम के दौरान एसी ना चलने को लेकर भारी हंगामा हो गया। इस दौरान जहां बरातियों ने पैलेस के मैनेजर पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने 2 हथियार तस्करों को पकड़ा
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में नहर में मिला शिशु का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
कपूरथला के कांजली रोड के नजदीक छोटी नहर से आज सुबह एक नवजात लड़के का भ्रूण मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर
मोहाली के मुल्लांपुर में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में गैंगस्टरों ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टरों पर फायरिंग की। पढ़ें पूरी खबर
Sick Leave पर गए स्टाफ पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एयरलाइंस ने लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को काम पर नहीं आने के कारण नौकरी से निकाल दिया है। पढ़ें पूरी खबर
आधी रात को भड़के विधायक शीतल अंगुराल
जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल आधी रात को सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस लाइव वीडियो में अंगुराल ने एक व्यक्ति पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पिछले 2 साल से मैंने कुछ कहा नहीं। पढ़ें पूरी खबर
हरदीप सिंह बुटरेला AAP में शामिल
हरदीप सिंह बुटरेला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी में शामिल करवाया है। हाल ही में हरदीप बुटरेला ने शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ के उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापिस लिया था और पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में गर्मी ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड
पंजाब में इन दिनों गर्मी लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस बीच लुधियाना में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर के ग्रीन फील्ड इलाके में घर में हुआ जोरदार धमाका
अमृतसर के ग्रीन फील्ड इलाके में एक घर में अचानक तेज विस्फोट होने से घर की दीवार में दरारें आ गई। वहीं इस धमाके के दौरान घर का मालिक भी इसकी चपेट में आ गया। पढ़ें पूरी खबर
अबोहर में दूल्हा-दुल्हन की कार का हुआ एक्सीडेंट
अबोहर श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर गिदड़ांवाली के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक दूल्हा-दुल्हन की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
10 मई 2024 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है तदोपरांत चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर रोहिणी नक्षत्र और अतिगंदा का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:50-12:44 तक है। राहुकाल 10:37-12:37 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। आप अपने किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिस कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी आय तो बढे़गी लेकिन आपके खर्च भी अधिक रहेंगे। आपको किसी काम में मनमर्जी के कारण नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक डाल सकते हैं, लेकिन आपको उनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके आसपास रह रहे लोग आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बहुत अधिक रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से कामों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया, तो इससे आपके बीच कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मनमर्जी चलाएंगे, लेकिन फिर भी आपको उससे कोई नुकसान नहीं होगा। जीवनसाथी को करियर में कुछ समस्या आने के कारण आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने पिताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि किसी कानूनी मामले में आपने किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह किया तो, वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, क्योंकि विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके व्यवहार के कारण आपके कामों में आपका साथ नहीं देंगे, जिसका कारण आपको काम करने में समस्या आएगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोग आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं। आपको संतान के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, जिस कारण आप परेशान रहेंगे और आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करने के लिए रहेगा। आप अपने दिनचर्या में कोई बदलाव न करें, नहीं तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। परिवार में चल रही कलह तेजी पकड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आप मिल बैठकर बातचीत को सुलझेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने सामानों के प्रति सचेत रहें, क्योंकि आपके किसी जरूरी सामान के खोने व चोरी होने की संभावना बनती दिख रही है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म होगी, क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे और अपने घर कुछ महंगे गैजेट्स भी लेकर आ सकते हैं। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर पूरा ध्यान दें।