जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 अवैध पिस्तौल और 7 मैगजीन बरामद की गई हैं। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है।
6 पिस्टल- 7 मैगजीन बरामद
डीजीपी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 6 अवैध पिस्तौल और 7 मैगजीन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस गैंग ने पिछले 6 महीने में हथियारों की 4 बड़ी खेप खरीदी है।
वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट में हथियार तस्करी सहित अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।