एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एयरलाइंस ने लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को काम पर नहीं आने के कारण नौकरी से निकाल दिया है। दरसल मई 2024 (बुधवार) को क्रू मेंबर के एक सेक्शन ने आखिरी मिनट पर Sick Leave ले लिया था, जिसका असर फ्लाइट के संचालन पर पड़ा। जिसके कारण एयरलाइन की लगभग 90 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई। ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को टिकट रिफंड के अलावा दूसरी फ्लाइट चुनने का ऑप्शन भी दिया। लेकिन फिर भी फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
एयरलाइन के CEO आलोक सिंह ने बताया कि आज और आने वाले दिनों में भी कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ सकती हैं। इसके साथ ही कंपनी अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगी।
आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस में काम करने वाले 300 से ज्यादा कर्मचारी बुधवार से ही काम पर नहीं आ रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ पहले सिक लीव अप्लाई की और अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया। जिसके कारण से बुधवार को भी विमानों के संचालन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
एयरलाइन यात्रियों को दे रहा है सुविधा
यात्रियों को सुविधा देने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों को दूसरी फ्लाइट का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा एयरलाइन ने रिवाइज्ड फ्लाइट शेड्यूल भी जारी किया है।एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि हम यात्रियों के लिए ग्रुप एयरलाइन्स के साथ वैकल्पिक फ्लाइट्स का भी ऑप्शन दे रहे हैं।