जालंधर लोकसभा सीट के लिए कल 4 पार्टियों को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरने जाएंगे। जिसमें भाजपा से सुशील कुमार रिंकू, कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल से मोहिंदर सिंह केपी और बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार नामांकन पत्र भरने जाएंगे।
रिंकू सुबह साढ़े 10 बजे भरेंगे नामांकन पत्र
सुशील रिंकू सुबह साढ़े 10 बजे अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरने जाएंगे। रिंकू के समर्थन के लिए भाजपा नेताओं और वर्करों ने कमर कस ली। रिंकू के नामांकन पत्र के दौरान वर्करों और लोगों का भारी इक्ट्ठ देखने को मिल सकता है।
चरणजीत चन्नी दिखाएंगे शक्ति
वहीं चरणजीत चन्नी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 10 मई को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। चन्नी खुद की दावेदारी मजबूत करने के लिए कांग्रेसी नेताओं के साथ निकलेंगे।
मोहिंदर केपी भी कल ही भरेंगे नामांकन पत्र
वहीं शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी भी नामांकन पत्र भरने जाएंगे। मोहिंदर केपी अपने समर्थकों के साथ सुबह करीब 10 बजे नामांकन पत्र भरने के लिए डीसी ऑफिस जाएंगे। उनके साथ इस दौरान जालंधर के अकाली दल की लीडरशिप और वर्कर साथ में मौजूद रहेंगे।
बसपा से बलविंदर कुमार भी कल ही भरेंगे नामांकन
इसी के साथ बसपा पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार भी शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे के करीब नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए पहुंचेगे। बलविंदर कुमार ने संविधान चौक के पास अपने समर्थकों को इक्टठा होने के लिए कहा है। नामांकन पत्र दाखिल करवाने को लेकर सभी उम्मीदवार इस दौरान समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
कल पहुंच जाएंगी EVM मशीनें
लाडोवाली रोड पर स्थित सरकारी स्कूल में कल ईवीएम मशीनें पहुंच रही हैं। जिनके लिए वीरवार को ही भारी पुलिस और फोर्स को तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 4 हजार के करीब ईवीएम मशीनें पहुंचेगी और हर एक हलके में दो-दो मशीनें दी जाएंगी। जैसे ही कल मशीनें जालंधर पहुंचेगी। उनकी जांच के बाद बांटने करने का काम शुरू हो जाएगा।