नवांशहर गोल्डन पैलेस में शादी के प्रोग्राम के दौरान एसी ना चलने को लेकर भारी हंगामा हो गया। इस दौरान जहां बरातियों ने पैलेस के मैनेजर पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए है, वहीं मैनेजर ने शादी में मौजूद व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं।
पैलेस में AC नहीं चल रहा था
दूल्हे के भाई अर्जुन सिंह अटवाल ने बताया कि उसके भाई की शादी थी। खाना खाकर जब वह ड्रैस चेंज करने लगे तो कमरे में न तो एसी का रिमोट और न एसी चल रहा था। इस बारे में पैलेस के कर्मी को बताया तो उसने कहा कि मालिक से बात कर लें।
DJ पर भी अनाउंस किया गया
अर्जुन का आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई वहां पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने डीजे पर अनाउंसमेंट करवाई, जिसके बाद कर्मी ने वहां आकर एसी चलवाया। लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर से एसी बंद हो गया। इस दौरान जब अर्जुन ने आरोप लगाए कि कुछ देर बाद हॉल का सारा सिस्टम बंद हो गया और बाराती से परेशान हो गए। पैलेस के मैनेजर ने गलत बर्ताव भी किया। जिसे लेकर विवाद हुआ।
बिना खाना खाए ही लौटे बाराती
बारात में शामिल व्यक्ति ने बताया कि शादी में एसी न चलने के कारण वह 10 बार अनाउंसमेंट करवा चुके है। लेकिन एसी नहीं चला। जिसके चलते उनके शादी में आए बाराती बिना खाना खाए लौट गए, जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने ही खाना खाया है। जिस कारण 80 प्रतिशत खाना अब फेंकना पड़ेगा।
जान की धमकी देने के कारण विवाद बढ़ा
एसी न चलने के मामले में जब पूछा गया कि शादी में एसी की बात हुई थी तो मैनेजर ने माना बात हुई थी, लेकिन टेकनिकल दिक्कत आने के बाद दूसरा जनरेटर मंगवाने के लिए कह दिया गया था। लेकिन दूसरे पक्ष की तरफ से जान से जब मारने की धमकी दी गई तो वह मौके से चले गए। जिस कारण पूरा विवाद बढ़ा।