यूपी के बिजनौर में किसान एक्सप्रैस दो हिस्सों में बंट गई, जिस कारण ट्रेन के 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए। जबकि ट्रेन 13 डिब्बों को लेकर 4 से 5 किलोमीटर तक आगे निकल गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेन की कपलिंग टूटने के कारण हुआ है। जिस समय ट्रेन दो हिस्सों में बंटी उस समय ट्रेन की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर के बीच थी।
पंजाब आ रही थी ट्रेन
किसान एक्सप्रैस झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर रेलवे स्टेशन आ रही थी। पर यूपी के स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच ही सुबह-सुबह करीब 4 बजे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और बाकी की ट्रेन आगे निकल गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
S3 और S4 डिब्बों की कपलिंग टूटी
किसान एक्सप्रैस की S3 और S4 के डिब्बे को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक टूट गई थी। कपलिंग के टूटे हिस्से रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए थे। जब यह कपलिंग टूटी तब किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चला। काफी दूर निकलने के बाद ट्रेन के गार्ड को इस बारे में पता चला। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
पैसेंजर्स ने किया हंगामा
जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान ट्रेन में ज्यादातर पैसेंजर्स सो रहे थे। जब पैसेंजर्स को पता चला कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है तब अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पैसेंजर्स को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।