दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की तारीख जारी की है। जिसके मुताबिक, दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन के तहत छुट्टी रहेगी।
पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश रहेगा। शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वालों के लिए 10 दिनों के लिए एक्सट्रा (रेमेडियल) क्लास चलाने की भी घोषणा की है।
पंजाब विंटर वेकेशन
पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी रहेंगी। इसके बाद, 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। उक्त आदेश पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
मध्य प्रदेश विंटर वेकेशन
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही 6 जनवरी 2025 को रविवार होने के कारण स्कूलों में छुट्टी एक दिन और बढ़ जाएगी, जिसके कारण इस बार मध्य प्रदेश में कुल छह दिन छुट्टियां रहेंगी।